जिला चंबा की 65 सड़कों के लिए 553.68 करोड़ रुपए स्वीकृत,
राज्य के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों के लिए सड़क सुविधा प्रदान करना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता - विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण तथा शहरी विकास विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टप्पर में चकर से शेरपुर तक निर्माणाधीन सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस सड़क निर्माण कार्य पर लगभग 7 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं तथा इससे ग्राम पंचायत टप्पर की लगभग 1200 की आबादी लाभांवित होगी।
इस अवसर पर चकर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 सड़कें स्वीकृत हुई हैं जिन पर 2300 करोड़ पर खर्च किए जाएंगे। पीएमसी 4 के तहत जिला चंबा के लिए 65 सड़कें स्वीकृत हुई हैं जिन पर 553.68 करोड़ड रुपए खर्च किए जाएंगे। पीएमजीएसवाई-4 के अंतर्गत भरमौर विधानसभा क्षेत्र की 29 सड़कों पर 290.19 करोड रुपए, भटियात विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों पर 104.74 करोड़ रुपए, चंबा विधानसभा क्षेत्र की 14 सड़कों पर 81.24 करोड रुपए, चुराह विधानसभा क्षेत्र की 3 सड़कों पर 21.07 करोड रुपए तथा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की 7 सड़कों पर 56.44 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई-4 के तहत जिला चंबा में 327 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि जिला चंबा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 17 सड़कें निर्मित की जा रही है जिन पर 188 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सीआरआईएफ के तहत 3 सड़कों के निर्माण पर 70 करोड़ रुपये तथा नाबार्ड के तहत निर्माणाधीन 12 सड़कों पर 107 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं इस प्रकार जिला चंबा में सड़क निर्माण कार्यों पर 370 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं जबकि हाल ही में पीएमजीएसवाई-4 के तहत 65 सड़कों के लिए 553 करोड रुपए की स्वीकृत राशि इसके अतिरिक्त है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों में कम आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा से जोड़ना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है तथा आने वाले समय में जिला चंबा के शेष कम आबादी वाले गांवों को भी शीघ्र सड़क सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। लोक निर्माण मंत्री ने इससे पूर्व डलहौजी में प्रातः 10:00 बजे डलहौजी मास्टर प्लान से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया। उन्होंने गत वर्षा ऋतु के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए के प्रमुख क्षतिग्रस्त स्थलों का विस्तृत निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की सड़कों की मांगों से संबंधित समस्याएं भी सुनीं तथा उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र वासियों ने विक्रमादित्य सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया।
इससे पूर्व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायिका व पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने लोक निर्माण मंत्री का विधिवत स्वागत किया। उन्होंने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पुलों से संबंधित मांगों के बारे में लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 सड़कें स्वीकृत करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक कुमारी ने शेरपुर-सिमी के मध्य बनने वाले पुल तथा चकरा से शेरपुर सड़क पर बस परमिट से संबंधित मांग को प्रमुखता से उठाया। लोक निर्माण मंत्री ने इन सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया व अमित भरमौरी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल ठाकुर व हेमराज बैरी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (कांगड़ा जोन) विकास सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा, बीडीसी सदस्य शीतल ठाकुर, ग्राम पंचायत चकरा के प्रधान संजीव कुमार, यूथ क्लब चकरा के प्रधान मनोज कुमार व सचिव राहुल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
0 Comments