Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण विकास मंत्री ने जैस पंचायत के प्रांगण से किए 2.58 करोड़ के विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास

 


हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैस के प्रांगण से 33-33 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत सामुदायिक केन्द्र जैस, डमयाना, धारतरपूनु तथा 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत समिति हॉल ठियोग का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 1.14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले पंचायत सामुदायिक केन्द्र धमांदरी का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर स्थानीय ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री ने जैस पंचायत के साथ–साथ दो अन्य पंचायतों डमयाना व धारतरपूनु के लोगों को पंचायत सामुदायिक केन्द्र के नए भवनो के लोकार्पण तथा पंचायत समिति ठियोग के नव निर्मित हॉल के शुभारंभ एवं धमांदरी में बनने वाले पंचायत सामुदायिक केन्द्र के लिए बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश की हर पंचायत में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष नए पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिसमे से ठियोग विधानसभा क्षेत्र के लिए भी 3.32 करोड़ स्वीकृत किए गए है। 
उन्होंने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाना एवं पंचायत भवनों का आधुनिकीकरण करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए आधुनिकता के इस दौर में सरकार के निर्णयानुसार जिन क्षेत्रों में नए पंचायत घरों की आवश्यकता है उन क्षेत्रों में प्रति पंचायत 1.14 करोड़ की एकमुश्त राशि मुहैया करवाकर एक आधुनिक सुविधाओं सहित नया पंचायत भवन/पंचायत सामुदायिक केन्द्र बनाकर लोगों को सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों को पंचायत के छोटे-छोटे कार्यों के लिए पंचायतों में ना आना पड़े इसलिए घर बैठे ही विभिन्न दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तथा प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।
उन्होंने कहा कि जिन पंचायत सामुदायिक भवनों के आज लोकार्पण किए गए है उन भवनों की दूसरी मंजिल निर्माण के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठियोग स्वास्थ्य संस्थान को शीघ्र स्तरोन्नत कर जिला स्तरीय अस्पताल बनाने के लिए मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से सिफारिश की जाएगी ताकि ठियोग क्षेत्र की काफी पुरानी मांग को पूर्ण किया जा सके।
उन्होने कार्यक्रम में शामिल हुई समस्त महिला मंडलों को प्रति महिला मंडल 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

18 करोड़ से बन रही उठाऊ पेयजल योजना का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा - कुलदीप सिंह राठौर
स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र के 30 से अधिक पुराने पंचायत भवनों के स्थान पर एक ही डिजाइन के सभी नये पंचायत भवन बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत 18 करोड़ रुपए की राशि उठाऊ पेयजल योजना पर खर्च की जा रही है जिसका 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। इस योजना को विद्युत ट्रांसफार्मर के साथ जोड़ने के उपरांत ठियोग क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुरपण खड्ड की उठाऊ पेयजल योजना से सिर्फ 80 लाख लीटर पानी उठाया जा रहा था। खड्ड में पर्याप्त पानी होने के बावजूद क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुविधा नहीं मिल पा रही थी जिस कारण जल शक्ति विभाग के माध्यम से इस योजना का पुनः सर्वेक्षण करवाया गया, जिसमें पाया गया कि इस योजना में 40 लाख लीटर अतिरिक्त पानी है जिसे उठाकर नारकंडा एवं मात्याना क्षेत्र के लोगों की पानी की कमी पूरी की गई। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बागवानों की मांग के मद्देनजर यूनिवर्सल कार्टन की सप्लाई हर सेब सीजन में लगातार की जाएगी और इसे कभी बंद नहीं किया जाएगा।

ठियोग विस क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत पर 130 करोड़ किए जा रहे खर्च 
उन्होंने ठियोग क्षेत्र के लोगों को सीबीएसई स्कूल के चयन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र के अन्य स्कूलों को भी चरणबद्ध तरीके से सीबीएसई स्कूल का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न नई सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 130 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिनमे से 12 से अधिक सड़कों के कार्य जारी है या औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है। इसके अलावा दो अन्य सड़कों कोटगढ तथा ठियोग क्षेत्र की सड़क के निर्माण के लिए 26 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। 
उन्होंने कूड़ से श्मशानघाट तक सड़क निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा तथा स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के लिए ड्रेसेज उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।

यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम ठियोग डॉ मेजर शशांक गुप्ता, खंड विकास असधिकारी नरेश ढालटा, जिला परिषद सदस्य राजेश कंवर, अध्यक्ष नगर परिषद ठियोग अनिल ग्रोवर एवं समस्त पार्षदगण, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद श्याम हेटा, बीडीसी सदस्य बलविंदर बल्लू, श्याम सुंदर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र वर्मा, प्रधान महिला मोर्चा ममता ठाकुर, अध्यक्ष किसान मोर्चा सोहन वर्मा, अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ चेतराम कश्यप, प्रधान ग्राम पंचायत जैस आशा हेटा, उपप्रधान रणजीत ख़िमटा, प्रधान धारतरपूनु संदीप ठाकुर, प्रधान डमयाना रीमा चौहान, प्रधान धमांदरी शशिकला शर्मा, पूर्व प्रधान रमेश हेटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष चौहान, तथा आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आसपास की पंचायतों के पूर्व प्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आसपास की पंचायतों के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments