चम्बा, 24 अक्तूबर
लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज एवं विधायक नीरज नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत सरोल में 40 लाख की राशि से नवनिर्मित पंचायत भवन के धरातल तल का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक डॉ. जनकराज, डीएस ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की दृष्टि से यह आयोजन राजनीति और जनसेवा के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
लोकसभा सांसद ने पंचायत द्वारा निर्मित भवन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग का यह शानदार उदाहरण है।
उन्होंने ग्राम पंचायत को भवन निर्माण के लिए 10 लाख की धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने पहले भी भवन निर्माण के लिए 7 लाख की धनराशि उपलब्ध करवाई है।
उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि
ग्राम पंचायत सरोल भविष्य में एक रोल मॉडल के रूप में उभरेगी।
विधायक नीरज नैय्यर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार नए पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 4 लाख की धनराशि उपलब्ध करवा रही है। जिसके लिए 5 बीघा भूमि का होना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत सरोल, राजपुर और हरिपुर में लोगों की सुविधा के लिए मल निकासी योजना के तहत 20 करोड़ 22 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने पंचायत के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सरोल ने विकास का एक नया मानक स्थापित किया है।
विधायक ने नवनिर्मित पंचायत भवन के लिए स्थानीय पंचायत वासियों को शुभकामनाएं भी दी तथा लोगों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी तिवेंद्र चिनोरिया, खंड विकास अधिकारी महेश चंद ठाकुर, सहायक अभियंता विद्युत अजय कुमार,
जिला परिषद सदस्य सीमा नारियल, मनोज कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत सरोल विजय कुमारी, उप प्रधान धीरज नरयाल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

0 Comments