Ticker

6/recent/ticker-posts

हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने डॉक्टर पर सोशल मीडिया उत्पीड़न पर जताई कड़ी आपत्ति



हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ की एक आपात बैठक अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य और विभिन्न जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में हाल ही में चंबा के नागरिक अस्पताल तीसा में कार्यरत एक चिकित्सक के खिलाफ सोशल मीडिया पर हुई प्रताड़ना पर गंभीर चर्चा की गई।​

संघ का पक्ष और मुख्य बातें

संघ ने स्पष्ट किया कि बिना निष्पक्ष जांच के किसी भी चिकित्सक या व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर आरोप लगाने और उसे प्रताड़ित करना मानवाधिकारों का उल्लंघन है। एक महिला ने संबंधित चिकित्सक के साथ बिना किसी आमने-सामने वार्ता के उन पर सोशल मीडिया में गलत आरोप लगाए हैं, जो महिला की फैन फॉलोइंग और प्रसिद्धि बढ़ाने का पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है। संघ ने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच पूरी होने तक ऑनलाइन प्रताड़ना तुरंत रोकी जाए।​

निष्पक्ष जांच की मांग

संघ ने कहा कि सोशल मीडिया में लगातार लगाए जा रहे आरोपों की भी निष्पक्ष जांच हो, साथ ही चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर में प्रभाव के दुरुपयोग के दावों के पीछे की सच्चाई भी सामने आए। डॉक्टरों को धमकाने वाली मीडिया बाइट्स की भी सघन जांच होनी चाहिए, क्योंकि केवल न्यायालय या जाँच समिति ही कोई दंड या निर्णय दे सकते हैं, न कि सोशल मीडिया की भीड़।​

स्वास्थ्य व्यवस्था में स्टाफ की भारी कमी

संघ ने प्रदेश के अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की भारी कमी चिंता जताई। उदाहरण के लिए, तीसा अस्पताल में 17 पद स्वीकृत हैं, जबकि केवल 5 चिकित्सक कार्यरत हैं, जिन्हें कभी-कभी 24-36 घंटे तक लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है। यह संकट अन्य अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी है, जिससे डॉक्टर्स पर मानसिक दबाव और स्वास्थ्य असंतुलन बढ़ रहा है।​

मनोबल और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर

संघ ने बताया कि तथ्यों की जांच किए बिना सोशल मीडिया पर आरोप लगने से स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल पर बुरा असर और मानसिक अवसाद बढ़ रहा है। संघ ने मांग की है कि चिकित्सकों के ड्यूटी आवर्स शीघ्र तय किए जाएं, और अन्य राज्यों की तर्ज पर स्वास्थ्यकर्मियों की सोशल मीडिया छवि खराब करने वालों के लिए कानूनी प्रावधान लागू हों। इसके लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और सचिव से शीघ्र वार्ता की जाएगी।​

डॉ. राजेश राणा
अध्यक्ष, हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ​


Post a Comment

0 Comments