Ticker

6/recent/ticker-posts

दिवंगत सहायक कार्यालय कानूनगो को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर 01 सितंबर। तहसील हमीरपुर में सहायक कार्यालय कानूनगो के पद के रूप में कार्यरत राजीव कुमार के आकस्मिक निधन पर एसडीएम संजीत सिंह, तहसीलदार सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर, अन्य अधिकारियों तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

 तहसीलदार सुभाष कुमार ने बताया कि राजीव कुमार पिछले कुछ समय से बीमार थे। सोमवार को उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसील कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत कर्मचारी के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया तथा विभाग की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।  
 राजीव कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान भी ये अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद तहसील कार्यालय में भी दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत राजीव कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Post a Comment

0 Comments