केंद्रीय राज्य मंत्री (पोर्ट्स, शिपिंग एवं जलमार्ग मंत्रालय), भारत सरकार, शांतनु ठाकुर आज से बंजार विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित स्थानों का दौरा किया।
उन्होंने वन विभाग के विश्रामगृह शाईरोपा में प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आपदा में क्षतिग्रस्त ग़ुशैणी, दाडी, बंजार, सैंज में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया व प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
उन्होंने लारजी, तथा बिहाली में भी आपदा प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की।
मंत्री ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर के बंजार विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन किया। उन्होंने कहा कि
व केंद्र सरकार के समक्ष क्षेत्र की मांग रखते हुए यथासंभव सहायता के लिए बात रखेंगे।
इस दौरान बंजार विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र शौरी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

0 Comments