Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम-अजय अनुसूचित जाति के उत्थान एवं सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण - उपायुक्त



प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की बैठक आयोजित

इसी क्रम में उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में योजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना से जुड़ी सभी गतिविधियाँ समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरी की जाएँ। उन्होंने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान एवं सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और इसका लाभ पात्र लोगों तक पूरी तरह पहुँचना चाहिए।
बैठक में बताया गया कि जिला की 30 पंचायतों के 39 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है। इनमें से 20 गांवों की विकास योजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है तथा बैठक में 12 गांवों की योजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। शेष 7 गांवों की योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि अब तक योजना के तहत 3 करोड़ 65 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से पंचायतें 1 करोड़ 68 लाख रुपये व्यय कर चुकी हैं। उन्होंने शेष राशि का शीघ्र उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रत्न नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला भुवन शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान, खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments