24 सितंबर, 2025
जनजातीय जिला किन्नौर में आज विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया तथा सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई और स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गई।
उपमंडलाधिकारी कल्पा व सदस्य सचिव, साडा अमित कल्थाईक ने बताया कि सफाई कर्मियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा उन्हें वर्तमान प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि वे सशक्त बन सकें और वित्तीय अनुदान सहायता से लाभ प्राप्त कर सकें।

0 Comments