चम्बा, 12 सितंबर
जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चम्बा की सभी पंचायतों एवं शहरी निकायों के अंतर्गत भवन तथा अन्य निर्माण कार्यों में संलग्न 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिक अब कार्य दिवसों में जिला श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान श्रमिकों को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि जांच के दौरान कोई श्रमिक अपात्र अथवा फर्जी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
श्वेता कुमारी ने यह भी कहा कि पूर्व में पंजीकृत श्रमिकों को भी अवगत कराया जाता है कि यदि उनकी ओर से प्रस्तुत आवेदन पत्र अथवा दस्तावेज जांच में गलत या फर्जी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी श्रमिकों, नियोक्ताओं एवं सरकारी ठेकेदारों से आग्रह किया है कि केवल वास्तविक एवं पात्र श्रमिकों का ही पंजीकरण करवाएँ, ताकि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र श्रमिकों को समय पर प्राप्त हो सके।
0 Comments