कुल्लू, 12 सितम्बर : उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने जानकारी दी कि ज़िला से अब तक कुल 7 लाख 21 हजार 255 पेटियां सेब विभिन्न मंडियों और मंडियों के बाहर भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला की सभी प्रमुख फल एवं सब्जी मंडियों भुंतर, बंजार, खंगसू, बन्दरोल, शाट, कुल्लू, पतलीकूहल, चौरीबिहाल और निरमंड से प्रतिदिन 10 किलो और 20 किलो के बॉक्सों में सेब की खेपें रवाना की जा रही हैं।
उपायुक्त ने कहा कि भारी वर्षा और अचानक आई बाढ़ से ज़िला कुल्लू की सड़कों को भारी नुकसान पहुँचा था। विशेषकर बंजार, मनीकरण और मनाली क्षेत्र की सड़कों पर बार-बार भूस्खलन होने से आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही। लेकिन प्रशासन और लोक निर्माण विभागों के युद्धस्तरीय प्रयासों से एनएच-305 तथा भुंतर–मनीकरण मार्ग को बहाल कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सड़कों की बहाली के बाद पिछले दो दिनों में बड़ी मात्रा में सेब का परिवहन संभव हुआ है। इससे बागवानों को राहत मिली है और उनकी उपज अब आसानी से मंडियों तक पहुँच रही है।
इसमे मनाली क्षेत्र के बहांग, बुरूवा, शनाग, गोशल, पलचान, जाणा, वशिष्ट, हलाण-1, नशाला, बरनोट, रूमसु, शंगचर, रियाड़ा, ब्रान, छियाल, मनाली, कशेरी और गधेरनी इलाकों से 270 गाड़ियों में 32,400 पेटियां सेब निकाले गए।
पार्वती घाटी के जरी, जलुग्रां, रतोचा, धारा, ब्रादा, पाथला, कसोल, पिन्नी, तलपिन्नी, भ्ररेन, भलाण-1, चोपरसा, भूमतीर और शालंग आदि क्षेत्रों से 163 गाड़ियों में 19,560 पेटियां, जबकि बंजार उपमंडल के गुशैंणी, बारीरोपा, टीडा, ज्वाली, कनोंन और टिपूधार से 10 गाड़ियों में 1,200 पेटियां सेब मंडियों तक पहुँचाई गईं।
उन्होंने बताया कि केवल इन क्षेत्रों से ही लगभग 443 वाहनों के माध्यम से 53,160 पेटियां सेब बाज़ार तक पहुँच चुकी हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सड़कों की शीघ्र बहाली से बागवानों को सीधा आर्थिक लाभ और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि विभाग सभी मार्गों को प्राथमिकता पर खोलने में जुटा है ताकि सभी क्षेत्रों की उपज समय पर मंडियों तक पहुँच सके। मशीनरी और मैन पावर दिन-रात राहत एवं बहाली के कार्यों में लगी हुई है।

0 Comments