Ticker

6/recent/ticker-posts

*शैंशेर गाँव में 270 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*



कुल्लू, 12 सितम्बर – जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी क्रम में उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश के दिशा-निर्देश एवं सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू द्वारा गठित टीम ने शैंशेर गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
    स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. घनश्याम शर्मा की अगुवाई में 10 सितम्बर को सैंज पहुँची। टीम में फार्मेसी अधिकारी नारायण दास, ए.एन.एम. राकेश चौहान, सी.एच.ओ. मंजू देवी, कर्मचारी केहर सिंह तथा आशा वर्कर खिमी दासी शामिल थे।
    11 सितम्बर की सुबह टीम ने सैंज से लगभग 15 किलोमीटर का कठिन पैदल सफर तय किया और प्रातः 11 बजे शैंशेर पहुँची। यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सुबह से लेकर रात 7 बजे तक 270 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम ने गाँव में ही रात्रि विश्राम भी किया। अगले दिन वापसी के दौरान भी रास्ते में जरूरतमंद मरीजों की चिकित्सीय जांच की गई। इस शिविर से देहुरीधार, गडापारली और शैंशेर पंचायतों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिला। शिविर के दौरान टीम ने टेलीफोन पर प्राप्त मृत्यु की सूचनाओं का मौखिक परीक्षण (Verbal Autopsy) भी किया।
    उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह पहल ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत है और आने वाले समय में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments