* मणिकरण घाटी में घरेलू एलपीजी गैस की आपूर्ति भेजी तथा ढून्खरा में दूसरा पेट्रोल पंप भी क्रियाशील : तोरुल एस. रवीश
आपदा में हुए नुकसान के बाद जिला प्रशासन आवश्यक सेवाओं की बहाली के कार्य में पूरी ताकत से कार्य कर रहा है। आज रात दिन कि कड़ी मुशक्मकत के बाद मणिकर्ण घाटी के ढूंखरा में दूसरे पेट्रोल पम्प को भी क्रियाशील कर दिया गया है। जिससे अब पेट्रोल, डीज़ल की प्रचुर मात्रा में सहज आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है । वहीं लोक निर्माण विभाग के सड़क बहाली में भी मशीनों के लिए डीजल की आवश्यक आपूर्ति होने से बहाली कार्य अधिक तेजी से हो रहे हैं। यह जानकारी देते हुए उपयुक्त तोरूल एस रवीश ने बताया कि आपदा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को बहाल करने का कार्य द्रुतगति चल रहा है।
मणिकर्ण घाटी में घरेलू एलपीजी गैस की आपूर्ति भी छोटे वाहनों के माध्यम से आज सुनिश्चित की गई है
उन्होंने कहा कि जिले में आवश्यक राशन व खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए अभियान तेज किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में नागरिक आपूर्ति निगम के कुल सात गोदाम है जिसके साथ विभिन्न क्षेत्रों कि 457 उचित मूल्य की दुकानें सम्बद्ध हैं। इन दुकानों के माध्यम से ही प्रत्येक परिवार को उचित मूल्य पर राशन की आपूर्ति सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सुनिश्चित करवाई जाती है।
उन्होंने जानकारी दी कि इन गोदामों में कुल्लू गोदाम से 49 दुकानों, भुंतर गोदाम के अंतर्गत 30 दुकानों, पतली कुल गोदाम से संबंध 24 दुकानों, बंजार से संबंध 10 दुकानों, तथा धामन स्थित गोदाम से 7 दुकानों के लिए खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति कर दी गई है। इसके साथ ही आनी स्थित गोदाम से 19 उचित मूल्य की दुकानों तथा निरमंड से 25 उचित मूल्य की दुकानों को भी आपूर्ति भेजी जा चुकी है। इस प्रकार से जिला की 164 उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है जिसके माध्यम से यह राशन लोगों को वितरित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि जिन दुकानों तक सड़कें व् रास्ते क्षतिग्रस्त होने के कारण खाद्य सामग्री की आपूर्ति नहीं हुई है वहां के लिए शीघ्र ही ढुलाई करके खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि जहां-जहां की भी राशन की तुरंत आवश्यकता है वहां पर राशन का इंतजाम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है तथा जिला में प्रचुर मात्र में राशन उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि आपदा राहत के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष संबंधित उपमंडल के उपमंडल अधिकारी हैं। इस कमेटी के माध्यम से राशन सहित अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

0 Comments