01 सितंबर, 2025
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रवींद्र सिंह ठाकुर ने आज यहां बताया कि पूह पंचायत घर में 03 सितंबर, 2025 को प्रातः 11 बजे जिला के उद्यान, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, नाबार्ड, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग तथा राज्य सहकारी बैंक द्वारा संयुक्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय लोगों को प्रदान की जाएगी।
रवींद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इन योजनाओं की जानकारी से धरातल पर उपेक्षित व वंचित वर्गों को लाभ मिलेगा तथा वे वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं तथा वर्तमान राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान व पंचायत जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे स्थानीय लोगों को इस संयुक्त शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में सहयोग दें ताकि लोगों को लाभ मिल सके।
0 Comments