Ticker

6/recent/ticker-posts

देश में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई, करोड़ों की राशि पीड़ितों को लौटाई गई

 

धर्मशाला, 4 अगस्त 2025

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री बंदी संजय कुमार ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में अवगत कराया कि सरकार द्वारा साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में 9.42 लाख सिम कार्ड और 2,63,348 आईएमईआई ब्लॉक किए जा चुके हैं।

आर्थिक साइबर अपराधों के खिलाफ सशक्त कदम उठाते हुए 2021 में सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना की गई। इस सिस्टम के जरिये 17.82 लाख पीड़ित नागरिकों के 5,489 करोड़ रुपये अब तक वापस लौटाए गए हैं। त्वरित कार्रवाई के लिए 1930 हेल्पलाइन नम्बर भी प्रारंभ किया गया है।

मंत्री ने आगे बताया कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है। अब तक 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में साइबर फॉरेंसिक और ट्रेनिंग लैब स्थापित कर दी गई हैं, जिनमें 24,600 पुलिसकर्मी और संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। नई दिल्ली में स्थापित नेशनल साइबर फॉरेंसिक लेबोरेटरी के माध्यम से 12,460 मामलों में सहायता प्रदान की गई है।

साइबर अपराध जांच और फॉरेंसिक में पुलिस तथा न्यायिक अधिकारियों के लिए ओपन ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है, जिस पर 1,05,796 पुलिस अधिकारी रजिस्टर हुए और 82,704 अधिकारियों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि "प्रतिबिम्ब" मैप की मदद से 10,599 साइबर अपराधियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे अपराधियों का सटीक लोकेशन जानना और उन पर कार्रवाई करना संभव हुआ है।

सरकार के इन ठोस प्रयासों से साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, पीड़ितों को राहत, और सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments