Ticker

6/recent/ticker-posts

हिमाचल प्रदेश में पंचायत एवं नगर निकायों की मतदाता सूची निर्माण और अद्यतन प्रक्रिया शुरू: निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण कदम



 रिकांगपिओ 04 अगस्त, 2025


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में पंचायतों एवं नगर निकायों की मतदाता सूचियों के निर्माण एवं अद्यतन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी किन्नौर संजय कुमार ने बताया कि यह कार्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार डाटाबेस के आधार पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत मृत, स्थानांतरित तथा पुनरावृत्त प्रविष्टियों वाले मतदाताओं को सूची से हटाने के साथ-साथ नए योग्य मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे। यह कार्य निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिला पंचायत अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर समस्त गतिविधियों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

0 Comments