धर्मशाला, 25 अगस्त: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्तिथ धर्मशाला द्वारा स्वयं सहायता समूहों की प्रतिभागियों को छह दिन का वित्तीय समावेश तथा कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का निशुुल्क एवं अवासीय प्रशिक्षण शुरू करवाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य आतिथि परियोजना अधिकाकारी डीआरडीए भानु प्रताप सिंह ने निदेशक पीएनबी आरसेटी मदन लाल तथा आरसेटी स्टॉफ की उपस्थित में किया गया।
आरसेटी निदेशक गरिमा ने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला कांगडा कीे स्वंय सहायता समूह के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर यह प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को वित्तीय समावेश जैसे स्मार्ट बचत, बीमा और पेंशन तथा भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि के बारे में अवगत करवायेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां, राजकीय कॉलेज धर्मशाला के समीप उनके प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक मदन लाल से उनके दूरभाष नंबर 9816389602 एवं कार्यालय नंबर 01892227122 पर भी संपर्क कर सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिसके माध्यम से वे स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए संस्थान के माध्यम से जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक से मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments