Ticker

विदेशों में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया गुगल शीट के माध्यम से शुरू



मंडी, 5  अगस्त। विदेशों में रोजगार की चाह रखने वाले इच्छुक आवेदकों को सूचित करते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी  अक्षय ने बताया कि श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग द्वारा विदेशों में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए  पंजीकरण की प्रक्रिया गुगल शीट के माध्यम से शुरू की गई है।इच्छुक अभ्यर्थी क्यूआर कोड को स्कैन कर निर्धारित प्रपत्र में अपनी जानकारी भर सकते हैं। यह पंजीकरण इसलिए आवश्यक है ताकि भविष्य में किसी भी देश से विभाग को जैसे ही मांग पत्र प्राप्त हो, उस अनुरूप आपकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर नाम पर विचार किया जा सके।

संबंधित देश के नियमों एवं शर्तों की जानकारी भी समय पर प्रदान की जाएगी। इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय रहते अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें और विदेशों में नौकरी पाने के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments