चम्बा, 21 अगस्त
उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र चम्बा के तत्वावधान में प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिला में लंबित आवेदनों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों को प्रोत्साहित करना और उनकी आय में वृद्धि करना है। इसके अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा 18 विभिन्न पारंपरिक क्षेत्रों — जैसे मोची का कार्य, टोकरी बनाना, माला बनाना, मछली जाल निर्माण, मूर्तिकला आदि — में प्रशिक्षण, टूल किट्स, प्रशिक्षण अवधि भत्ता, बिना ब्याज ऋण तथा विपणन सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
उन्होंने बताया कि जिला चम्बा में इस योजना के तहत अब तक 719 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, 233 को टूल किट्स वितरित की गई हैं तथा 30 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही 1450 पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण किए जा चुके हैं, जिन्हें शीघ्र ही प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र चम्बा, मनीत कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।

0 Comments