रिकांगपिओ 05 अगस्त, 2025
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ की प्रभारी प्राचार्य शशी कांता कुमारी ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2025 में ग्यारहवीं कक्षा ( कला) में एक रिक्त स्थान के लिए मेरिट के आधार पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इस रिक्त स्थान के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 जून, 2008 से 31 जुलाई, 2010 के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के दसवीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए तथा अभ्यर्थी ने दसवीं कक्षा 2025 में उत्तीर्ण की हो।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का चयन करते समय सी.बी.एस.ई बोर्ड के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा मेरिट सूची दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।ऑनलाइन आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट www.navodya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑफलाइन आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ से प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe0QHUQTMsPbEbz2U1gsWL9EnM7Ls95NIsVNPyQ73B60CBQYQ/viewform है।

0 Comments