Ticker

6/recent/ticker-posts

बचत भवन की दुकान की नीलामी 11 सितंबर को


हमीरपुर 25 अगस्त। उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित बचत भवन की प्रथम मंजिल पर बाजार की तरफ नवनिर्मित दुकान को आधे बरामदे सहित मासिक किराये पर दिया जाएगा और इसकी नीलामी प्रक्रिया 11 सितंबर को सुबह 11 बजे बचत भवन के हॉल में पूर्ण की जाएगी।  
 एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि दुकान का क्षेत्रफल 190 वर्ग फुट और आधे बरामदे का क्षेत्रफल 355 वर्ग फुट है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पत्र पूर्ण पते, आधार कार्ड और राशन कार्ड सहित 10 सितंबर सायं 5 बजे तक उपायुक्त के सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति के सचिव के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
 उन्होंने बताया कि दुकान का न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया 20 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। मासिक किराये पर जीएसटी अलग से देय होगा। सफल बोलीदाता को यह दुकान तीन वर्ष के लिए दी जाएगी तथा उसे तीन माह का किराया अग्रिम राशि के रूप में जमा करवाना होगा। अन्य नियमों एवं शर्तों की जानकारी के लिए सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति के सचिव के कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments