रिकांगपिओ 04 अगस्त, 2025
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 07 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। राजस्व मंत्री 07 अगस्त को सायं 05 बजे कल्पा पहुंचेंगे तथा 08 अगस्त को काज़ा के प्रवास पर रहेंगे।
कैबिनेट मंत्री 09 अगस्त को किन्नौर जिला के दूर-दराज गांव सुमरा में बौद्ध सामुदायिक भवन (लाखंग) का लोकार्पण करेंगे और आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे। इसके उपरांत वह शलखर, चांगो व नाको में भी जनसमस्याओं का निपटारा करेंगे।
10 अगस्त को राजस्व मंत्री जिला की ग्राम पंचायत हांगो में युवक मंडल द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वह चूलिंग गांव में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे तथा लियो व चूलिंग पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। सायं पूह में ग्रीष्म महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
राजस्व मंत्री 11 व 12 अगस्त को आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ के सम्मेलन कक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा 13 अगस्त को आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति व वन अधिकार अधिनियम-2006 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री रिकांग पिओ में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे तथा 16 अगस्त को शिमला जिला के लिए रवाना होंगे।

0 Comments