Ticker

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट अलाउंस व राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की बैठक आयोजित



उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज स्किल डेवलपमेंट अलाउंस और राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्किल डेवलपमेंट के लिए 04 प्रशिक्षण संस्थान की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद पैनल में जनवरी 2025 से दिसम्बर 2026 तक के लिए नवीनीकरण (रिन्यूअल) किया गया। इन संस्थानों में 
विंग्स कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर चौपाल, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खनेरी रामपुर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टैली ऑर्गेनाइजेशन रामपुर, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट रामपुर शामिल हैं। 
उन्होंने बताया की चौपाल के विंग्स कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में 60 सीट डीसीए और 30 सीट एसीसीए के हैं, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खनेरी रामपुर में ब्यूटी कल्चर और हेयर ड्रेसिंग के 20 सीट, इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टैली आर्गेनाइजेशन रामपुर में डीसीए (टेलीकॉम एनालिस्ट) के 50 सीट व खनेरी रामपुर के वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में कटिंग व शेविंग के 20 सीट उपलब्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments