मंडी, 05 जुलाई। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज थुनाग में बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत व पुनर्वास का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। आपदा प्रभावित लोगों की सहायता तथा राहत व बचाव कार्य के लिए 250 एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 2 हैलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बगस्याड से थुनाग तक सड़क खोलने का कार्य अंतिम चरण में है तथा शीघ्र ही यह सड़क यातायात के लिए बहाल कर दी जायेगी। जंजैहली क्षेत्र को जोड़ने वाली करसोग, गाड़ागुसैणी तथा थुनाग की ओर से जाने वाली सड़कें अभी तक बंद हैं, जिन्हें खोलने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज राशन पीठ पर उठाकर जंजैहली पहुंचाया गया है। जंजैहली में ठहरे पर्यटकों को निकालने के भी प्रयास किए जा रहे हैं तथा क्षेत्र में दूरसंचार सेवाएं तथा वायरलैस सेट के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र में राहत व पुनर्वास कार्य के लिए अतिरिक्त अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों सहित स्थानीय लोगों की सेवाएं भी ली जा रही है। जिला के बाहर से भी अधिकारी यहां तैनात किए गए हैं। उन्होंने इस आपदा की घड़ी में सभी से सहयोग की अपील की है ताकि जरूरतमंद प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
0 Comments