तहसील कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि अब पात्र लोग स्वयं मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप से या नजदीकी लोक मित्र केंद्र के माध्यम से वेबपोर्टल हिमपरिवार.एचपी.जीओवी.इन/ईकल्याण पर लॉग इन करके सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करने के बाद इन्हें वेबपोर्टल पर अपलोड करके आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन सुविधा के आरंभ होने से बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों, एकल नारियों और अन्य पात्र लोगों को काफी सुविधा होगी। तहसील कल्याण अधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए नए पात्र लोगों से स्वयं या लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की अपील की है।
0 Comments