धर्मशाला, 31 जुलाई 2025
केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी ने धर्मशाला में जानकारी देते हुए बताया कि काँगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित फिना सिंह बहुउद्देशीय सिंचाई योजना को अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) में शामिल कर लिया गया है। यह सूचना काँगड़ा लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज को सदन में दी गई।
मंत्री चौधरी ने बताया कि इस योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 282.47 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य सरकार को फरवरी 2025 में 67.50 करोड़ रुपए की पहली किश्त (मदर स्वीकृति) जारी कर दी गई थी, जिसमें से अब तक राज्य सरकार द्वारा 11.99 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
उन्होंने आगे बताया कि शेष 55.51 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता वर्ष 2025-26 के लिए मदर सैंक्शन के तहत राज्य सरकार को उपयोग के लिए स्वीकृत कर दी गई है। इससे परियोजना कार्यों में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है, जिससे नूरपुर और आसपास के क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
फिना सिंह सिंचाई परियोजना से इलाके के किसानों को सिंचाई जल उपलब्ध होने का रास्ता खुलेगा, जिससे कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी और किसान समुदाय को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। सरकार की इस पहल को क्षेत्र के विकास की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

0 Comments