16 जुलाई, 202
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी ओल्ड व न्यू सांगला फीडर तथा 22 के.वी एक्सप्रेस सांगला फीडर के तहत आने वाली विद्युत लाइनों में मरम्मत कार्य के चलते 18 जुलाई, 2025 को रिशाल, जनकपुरी, ऊरनी, मीरू, यूला, चोलिंग, कनई, करछम, सापनी, ब्रुआ, बटुरी व समस्त सांगला वैली में प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

0 Comments