Ticker

6/recent/ticker-posts

नशा निरोधक दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आईटीआई मंडी में



मंडी, 24 जून। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 26 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने आज इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नशा निवारण पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता भी करवाई जायेगी। 
उन्होंने बताया कार्यक्रम स्थल से मुख्य अतिथि द्वारा स्कूली विद्यार्थियों की एक रैली को भी रवाना किया जाएगा जो लोगों को नशा निवारण पर जागरूक करेगी। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग के विशेषज्ञों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की जायेगी।
बैठक में जिला कल्याण अधिकारी समीर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, राजकीय वल्लभ कॉलेज के सहायक प्रोफेसर रतन ठाकुर सहित अन्य संबंधित विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments