Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या के प्रयास मामले में दोष सिद्ध दोषी को कारावास के साथ जुर्माने की सजा

 


जिला एंव सत्र न्यायाधीश मण्डी की अदालत ने दिनांक 
16/6/2025 को  एक महत्वपूर्ण फैसले में शेर सिंहनिवासी गांव शीहल डाकघर तल्याहड़, जिला मण्डी, हि0प्र0  को एक गंभीर हमले और हत्या के प्रयास के मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया है और सजा के साथ साथ विभिन्न धाराओं में जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला वर्ष 2014 में हुए एक हिंसक हमले से संबंधित हैजिसमें एक ही परिवार के तीन परिजनों को गंभीर चोटें आई थीं।

घटना की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी, विनोद भारद्वाज; जिन्होंने इस मामले की पैरवी की है, ने बताया कि दिनांक 21 मई 2014 को रात करीब 9:00 बजेजब चम्पा देवीउनके पति भीम सिंहससुर गोवर्धन सिंह तथा सास किरण देवी रात्रि भोजन के उपरांत अपने घर की बरामदे में विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी की पत्नी भावना देवी द्वारा गाली-गलौच की गईजिसके बाद आरोपी शेर सिंह एक दराट (तेजधार हथियार) लेकर बरामदे में घुस आया और तीनों परिजनों पर बेरहमी से हमला कर दिया।

हमले में, भीम सिंह के सिरकंधे और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। गोवर्धन सिंह को सिर पर वार किया गया जब वे बीच-बचाव करने आए। चम्पा देवी के चेहरे के बाएं हिस्से पर वार किया गया। तीनों घायल अवस्था में थे और ZH मंडी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराए गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धारा 154 Cr.P.C. के अंतर्गत बयान दर्ज कियाघटनास्थल से रक्त के नमूने एकत्रित किएतथा खून से सने कपड़े जब्त कर फॉरेंसिक जांच हेतु भेजे। साक्ष्यों और चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर माननीय न्यायालय ने आरोपी शेर सिंह को निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत दोषी करार दिया:

IPC धारा

अपराध

दंड

307

हत्या का प्रयास

वर्ष कारावास + ₹10,000 जुर्माना

326

खतरनाक हथियार से गंभीर चोट

वर्ष कारावास + ₹2,000 जुर्माना

324

खतरनाक हथियार से साधारण चोट

वर्ष कारावास + ₹500 जुर्माना

452

घर में घुसकर चोट पहुँचाने का प्रयास

माह कारावास + ₹500 जुर्माना

504

जानबूझकर अपमान

माह कारावास + ₹500 जुर्माना

201

साक्ष्य नष्ट करना

माह कारावास + ₹500 जुर्माना

323

स्वेच्छा से चोट पहुँचाना

माह कारावास + ₹500 जुर्माना

यह निर्णय समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त संदेश देता है कि घरेलू हिंसाअवैध प्रवेश एवं हिंसक आचरण को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments