आरसेटी हमीरपुर ने महिलाओं के लिए आयोजित किया टेलरिंग-कटिंग प्रशिक्षण कोर्स
हमीरपुर 14 जून। मटटनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में महिलाओं के लिए आयोजित टेलरिंग-कटिंग प्रशिक्षण कोर्स शनिवार को संपन्न हो गया। कोर्स के समापन अवसर पर नादौन के एसडीएम राकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि किसी भी देश और समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। महिलाएं अपना उद्यम या कारोबार आरंभ करके न केवल आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकती हैं, बल्कि अपने परिवार, समाज और देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।
एसडीएम ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाओं को अपना उद्यम या कारोबार आरंभ करने के लिए बैंकों की विभिन्न ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को विभिन्न अधिनियमों एवं नियमों की जानकारी भी दी।
इससे पहले आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में कोर्स के मूल्यांकन कर्ता सोम दत्त शर्मा और पुष्पा शर्मा, ट्रेनर नीतां देवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

0 Comments