Ticker

6/recent/ticker-posts

कुल्लू में बंद सीजन के दौरान मछली विक्रेताओं पर कार्रवाई, 4000 रुपये जुर्माना वसूला



 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मत्स्य प्रजनन काल दिनांक 16 जून से 15 अगस्त तक रहेगा जिस कारण इस दौरान जिला कुल्लू के सरवरी से नीचे सामान्य जल की नदी नालों में मत्स्य आखेट की गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इस बाबत उपनिदेशक कार्यालय पत्लीकूहल द्वारा एक उड़नदस्ते का गठन किया है और परिवहन और जिला पुलिस प्रशासन को किसी भी प्रकार के मत्स्य परिवहन और पकड़ने में सहयोग देने बारे विशेष आग्रह किया है इसी कड़ी में आज दिनांक 18.06.25 उपनिदेशक कार्यालय पतली कुल द्वारा बंद सीजन के दौरान गठित उड़न दस्ते द्वारा बजोरा से कुल्लू तक सभी मछली विक्रेताओं व रेहडी दुकानों को चेक किया ओर मत्स्य अधिनयम 2020 के तहत 4000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं । जिला के सभी मत्स्य विक्रेताओं और रेहड़ी वालों को सख्त निर्देश दिए हैं यदि कोई भी बंद सीजन के दौरान मत्स्य विक्रय न करे अन्यथा मत्स्य अधिनयम के तहत कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments