Ticker

6/recent/ticker-posts

उपमंडल चंबा के तहत 30 जून तक आयोजित होंगे जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर


चंबा, जून 18

एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत  उपमंडल चंबा के तहत विकासखंड चंबा  और  मैहला  की विभिन्न ग्राम पंचायतों  में 30 जून तक जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विकासखंड चंबा के अंतर्गत 19 जून को  पंचायत घर कुठेड़, 21 जून पंचायत घर कोहलड़ी, 23 जून  पंचायत घर राजिंडू,  25 जून पंचायत घर  पल्यूर, 27 जून  पंचायत घर चम्बी, 29 जून पंचायत घर   सिल्लाघराट  तथा विकासखंड  मैहला  के अंतर्गत 20 जून को पंचायत घर रठियार , 22 जून को पंचायत घर  बसाेधन, 24 जून को पंचायत घर  टपूण, 26 जून को  पंचायत घर   फगाडी, 28 जून पंचायत घर बंदला, 30 जून को पंचायत घर कुंनेढ  में सुबह 11 बजे से  जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments