Ticker

6/recent/ticker-posts

28 जून को बिजली रहेगी बंद



मंडी, 26 जून । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, मंडी नरेश ठाकुर ने बताया कि 28 जून को 11 केवी पंजेठी एचटी लाइन के आस-पास पेड़ों की कांट-छांट का कार्य किया जायेगा।  कार्य के दृष्टिगत 28 जून को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक जेल रोड़, दो अम्ब, पंजेठी,  लोक निर्माण विभाग कार्यालय, टारना रोड़, टारना हिल, परिधि गृह, तुंगल काॅलोनी, अमर   बिहार, परमार काॅलोनी, तल्याहड़, मड़वाहन तथा आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। वर्षा या मौसम खराब होने की सूरत में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। 
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments