हमीरपुर 13 जून। विद्युत उपमंडल टौणी देवी के अंतर्गत दरोगण बाईपास के निकट विद्युत लाइन को बदलने के कार्य के चलते 14 जून को गांव दरकोटी, गब्भा, ठाणा दरोगण, कोट, कलंझड़ी, कराड़ा, भरनांग, ख्याह और आसपास के गांवों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
0 Comments