Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री ने भारत के बुनियादी ढांचे में हुई क्रांति के 11 वर्षों को रेखांकित किया

 PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की विकास यात्रा में हासिल एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में बुनियादी ढांचे में पिछले 11 वर्षों में हुई प्रगति का उल्‍लेख किया है। एक दशक से अधिक समय से जारी परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचे के विकास ने देश को आगे बढ़ाया है। श्री मोदी ने रेलवेराजमार्गबंदरगाह और हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे में भारत की शानदार प्रगति पर प्रकाश डाला जिससे बेहतर कनेक्टिविटीआर्थिक विस्तार और जीवन सुगमता में सुधार व समृद्धि बढ़ी है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के लिए भारत का प्रयास, स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित है जो आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा।

 एक्स’ पर MyGovIndia की अलग-अलग पोस्टों पर श्री मोदी ने लिखा:

“#11YearsOfInfraRevolution के अंतर्गत बेहतरीन बुनियादी ढांचे को जोड़ा गया है जिसने भारत के विकास को गति दी है। रेलवे से लेकर राजमार्गोंबंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों तकभारत का तेजी से फैल रहा इंफ्रा नेटवर्क 'जीवन सुगमताको गति प्रदान कर रहा है और समृद्धि को बढ़ावा दे रहा है।"

"अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के लिए भारत का प्रयास, स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित है। यह आत्मनिर्भर भारत की नींव रख रहा है!

#11YearsOfInfraRevolution”


Post a Comment

0 Comments