Ticker

6/recent/ticker-posts

कांगड़ा जिला में खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध: डीसी


 

 धर्मशाला में  तीन दिवसीय अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

        पहले दिन ब्वायज तथा गल्र्स में घरोह स्कूल का रहा दबदबा    
    धर्मशाला, 26 मई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में खेल मैदान निर्मित करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं इसके साथ ही खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष प्राथमिकता दी जाएगी ताकि बच्चों को खेलकूद के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। यह उद्गार सोमवार को उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सुभाष चंद्र बोस पुलिस ग्राउंड में तीन दिवसीय अंडर-15 फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी ज्योति भी विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता में जिले भर के 16 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 16  छात्र तथा 8  छात्राओं टीमें भाग ले रही है। क
 उपायुक्त ने कहा कि स्कूल स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिताओं की कमी को महसूस किया जा रहा था, जिसे फुटबॉल एसोसिएशन ने बखूबी पहचाना और लगातार दूसरे वर्ष इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आउटडोर खेलों के आयोजन से बच्चे मोबाइल और अन्य इनडोर उपकरणों की लत से दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली की ओर अग्रसर होते हैं। साथ ही उन्होंने फुटबॉल एसोसिएशन को बधाई दी कि उसने लगातार दूसरे वर्ष इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया।
उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा और धर्मशाला एक समय पर फुटबॉल के प्रमुख केंद्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि  प्रशासन की ओर से किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी । तो उस कमी को हम पूरा करेंगे।  उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रखने में मददगार हैं। उपायुक्त बैरवा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि ये जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान बरुण गुप्ता ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
 पहले दिन ब्वायज तथा गल्र्स में घरोह स्कूल का रहा दबदबा    
 फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष वरूण गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कियों के वर्ग में डीपीएस कांगड़ा ने धौलाधार सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हराया जबकि जीएसएस घरोह ने सहज इंटरनेशनल स्कूल तथा स्टैंडर्सफोर्ड ने डीवाई पाटिल, सेके्रड हाॅर्ट ने अचीवर हब, घरोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अचीवर हब को हराया इसी तरह से ब्वायज वर्ग में खनियारा ने डीपीएस कांगड़ा, अचीवर हब ने डीवाई पाटिल, जीएसएस घरोह ने धौलाधार सीनियर सेंकेडरी स्कूल, सेके्रेड हाॅर्ट ने स्टैंडर्सफोर्ड, हाई लैंड को सेंट मेरी स्कूल , एमटीपी स्कूल ने गुरूकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोज पब्लिक स्कूल ने सहज इंटरनेशनल स्कूल, रोज पब्लिक स्कूल ने धौलाधर पब्लिक स्कूल, एमटीपी ने अचीवर हब स्कूल को तथा रोज पब्लिक स्कूल ने धौलाधार सीनियर सेंकेडरी स्कूल को हराया जबकि कांगड़ा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तथा आधुनिक पब्लिक स्कूल, सेके्रट हाटॅ पब्लिक स्कूल तथा आधुनिक पब्लिक स्कूल के बीच मैच बराबरी पर छूटा।  इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी, अभिभावकगण व गणमान्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments