Ticker

6/recent/ticker-posts

ढालपुर खेल मैदान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत खेल प्रतियोगिता आयोजित, जिला प्रशासन कुल्लू ने जीती क्रिकेट स्पर्धा



 कुल्लू 15 मई।


जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा 'नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ढालपुर खेल मैदान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को करवाया गया। खेल कूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। क्रिकेट स्पर्धा में प्रथम स्थान पर जिला प्रशासन कुल्लू और द्वितीय स्थान पर रोहतांग राइडर्स रहा इसके साथ शशी पाल नेगी सहायक आयुक्त कुल्लू मैन ऑफ़ द मैच रहे। इस आयोजन में मुख्यातिथि अश्वनी कुमार अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।
खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सुश्री कविता ठाकुर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया व युवाओं नशे से दूर रहने व खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान के बारे युवाओं को जागरूक किया। युवा पीढ़ी तथा समाज में नशे के प्रभाव को खेल गतिविधियों के माध्यम से नष्ट करने के लिए चलाए गए नशा मुक्त भारत अभियान जिला प्रशासन कुल्लू व जिला कल्याण विभाग कुल्लू के सौजन्य से जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा करवाया गया। 
इस खेल प्रतियोगिता में  डीआरओ डॉ० गणेश , जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ,  सुरभी (तहसीलदार),  जगदीश युवा संयोजक,  संजय शुक्ल टीटी कोच, अजय राय क्रिकेट कोच उपस्थित रहे। 
 सुश्री कविता ठाकुर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व नकद पुरस्कार दिया गया और नशे के खिलाफ खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments