Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत उपभोक्ता करवाएं ई-केवाईसी

धर्मशाला 22 मई: विद्युत उपमंडल नं॰ 2 के सहायक अभियन्ता रमेश धीमान ने बताया कि विद्युत उपमंडल हिप्र राविबोर्ड नं॰ 2, धर्मशाला के अन्तर्गत आने वाले गांवों जैसे कोहाला, मटोर, अनसोली, झीयोल, मसरेहर, सुक्कड़, त्रेम्बलू, मन्दल, मनेड, बनवाला, चेतरू, बगली, कन्द्रेहड, गंगभेरो, सकोह, चेलियां, जवाहर नगर, दाड़ी, बरोल, सुधेड़, सराह, शीला, पास्सू इत्यादि के पंचायत स्तर पर लगाये गये शिविरों में अपनी विद्युत सब्सिडी से संबंधित ई॰के॰वाई॰सी॰ नहीं करवाई है तो वह जल्दी से जल्दी इकार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को पहुंचकर 31 मई 2025 तक ई॰के॰वाई॰सी॰ करवा लें। उपभोक्ता जरूरी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, विद्युत बिल और अपना मोबाइल जो आधार कार्ड से जुड़ा हो साथ में ले कर आयें।

उन्होंने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता ई॰के॰वाई॰सी॰ करवाने में सहयोग नहीं करता तो वह उपभोक्ता भविष्य में बिजली के बिलों में मिलने वाली सुविधाओं जैसे सब्सिडी इत्यादि से वंचित रह सकते हैं जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो भी उपभोक्ता विद्युत उपमंडल हि॰ प्र॰ रा॰ वि॰ बोर्ड नं॰ 2, धर्मशाला के अन्तर्गत आते हैं वह अपने विद्युत बिलों का भुगतान 27 मई 2025 तक अपने बिलों का भुगतान कर दें नहीं तो बिना किसी अतिरिक्त सूचना के बिजली का कनैक्शन काट दिया जायेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है।

Post a Comment

0 Comments