Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल गतिविधियों के विस्तार को समन्वित प्रयास आवश्यक – उपायुक्त मुकेश रेपसवाल



पौहलाणी माता  मंदिर से  जोत तक साइकिल  ट्रैक विकसित करने  को तैयार की जाए कार्य योजना


डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कौंसिल की बैठक आयोजित


उपायुक्त  ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के  तहत खेल  केन्द्रों  की संख्या बढ़ाने के  दिए निर्देश


चंबा, मई 30


उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ज़िला चंबा में खेल गतिविधियों को व्यापक रूप देने के लिए ज़िला स्तरीय खेल संघों एवं संबंधित विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया है। 

उपायुक्त ने कहा कि चूंकि  युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के लिए 

खेलों का योगदान  महत्वपूर्ण  है। ऐसे में

सभी संबंधित इकाइयों  द्वारा मिलकर कार्य किया जाना चाहिए। 

मुकेश रेपसवाल ने आज यहां आयोजित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कौंसिल बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। 

उपायुक्त ने खेल संघों  के प्रतिनिधियों से 

प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की पहचान  करने के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए ज़िला युवा सेवा एवं  खेल अधिकारी को विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के लिए वालंटियर तौर पर इच्छुक  व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।  

साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िला में खेल  केन्द्रों  की संख्या बढ़ाने के लिए  आवश्यक कदम उठाए जाएं। 

उपायुक्त ने  ज़िला साइकलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन खज्जियार के समीप   पौहलाणी माता  मंदिर से  जोत तक साइकिल ट्रैक विकसित करने एवं  राष्ट्र स्तरीय इवेंट के आयोजन को लेकर भी कार्य योजना तैयार करने को कहा। 

उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से ज़िला में चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या को और  बढ़ाने के लिए चुवाड़ी, सलूणी, तीसा उपमंडलों  को विशेष प्राथमिकता की सूची में रखने को कहा। 

मुकेश रेपसवाल ने बैठक में   विभिन्न खेल संघो द्वारा  ज़िला में खेल गतिविधियों के विस्तार  एवं  चुनौतियां  पर विस्तृत समीक्षा के  पश्चात ज़िला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। 

बैठक की विभागीय कार्य सूची  के अनुरूप    बनीखेत खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय  आषाढ़  नाग  मेले के दौरान मैदान की अस्थाई नीलामी से  प्राप्त होने  वाले राजस्व में से दस प्रतिशत की राशि  मैदान के रखरखाव कार्यों लिए उपलब्ध करवाने सहित यहां खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं गैर खेल गतिविधियों के लिए शुक्ल के निर्धारण को भी डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कौंसिल  ने अनुमोदन प्रदान किया। 

उपायुक्त ने बनीखेत खेल स्टेडियम  से संबंधित भूमि निशानदेही एवं  गाड़ियों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के मामले  को एसडीएम डलहौजी  के समक्ष रखने  के निर्देश भी  विभागीय अधिकारियों को दिए। 

वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन से  मेजर  एससी नैय्यर, अपेक्स मेंबर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन  मनुज शर्मा, विभिन्न खेल  संघों के प्रतिनिधियों के रूप में मुकेश बेदी,देवेंद्र सिंह,चंद्रकांत, अनिल सेखरी, शौकत अली, रणधीर ठाकुर, योगेंद्र शर्मा, मोहम्मद रफी, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, सहायक अभियंता विद्युत  तेजू राम ठाकुर, जल शक्ति गौरव ठाकुर,  युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार सहित खेल संघ से जुड़े  प्रतिनिधि  बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments