Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओं के लिए आयोजित किया कैरियर काउंसलिंग सत्र



   धर्मशाला, 30 मई। युवा मामले और खेल मंत्रालय, मेरा युवा भारत-कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा शहीद स्मारक में युवाओं  के लिए एक कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें उप निदेशक  ध्रुव डोगरा ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके उपरांत युवाओ  को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के रूप में नामांकित करने और पीएम जन औषधि केंद्र ईएलपी में भाग लेने के लिए भी जागरुक किया गया। यह कार्यक्रम वेस्ट वॉरियर्स धर्मशाला के समन्वय से करवाया गया।

    उपनिदेशक ध्रुव डोगरा ने कहा कि युवा समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं तथा इसी दिशा में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा युवाओं को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि युवा शक्ति को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments