Ticker

6/recent/ticker-posts

किन्नौर जिला में लॉन टेनिस खेल को दिया जाएगा बढ़ावा - जगत सिंह नेगी

 


 रिकांग पीओ           25 मई, 2025


राजस्व बागवानी जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के प्रवास के प्रथम दिन जिला के रिकांग पीओ में आयोजित किए गए लॉन टेनिस कोचिंग कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने जिला प्रशासन किन्नौर, जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन व जालंधर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए गए कोचिंग कैंप के सफल आयोजन के आयोजकों को बधाई दी।
राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में खेल-कूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतरता के साथ कार्य कर रही है तथा हर प्रकार के खेलों को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में साहसिक खेल गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है तथा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के कोचिंग कैंपों के माध्यम से जिला के स्कूली बच्चों को लॉन टेनिस खेल सीखने का अवसर प्राप्त होगा तथा इस खेल में महारत प्राप्त कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने इस अवसर पर जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन को 01 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य एवं जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सूर्या बोरस ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें जिला में हो रही लॉन टेनिस खेल गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जिला में लॉन टेनिस खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा शीघ्र ही लॉन टेनिस कोच भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक के निदेशक विक्रम सिंह नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, कार्यकारी सहायक आयुक्त अभिषेक बरवाल, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अभिषेक शर्मा, जिला लॉन टेनिस के महासचिव चंद्र शेखर नेगी, व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments