Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदाता अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 21 नई पहलें आरंभ



मंडी, 31 मई। निर्वाचक रजिस्ट्रिªीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर रुपिंद्र कौर ने आज यहां बताया कि पिछले 100 दिनांे में भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता अनुभव को बेहतर बनाने और निर्वाचन प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए 21 नई पहलें आरंभ की हैं। उन्होंने बताया कि इन पहलों के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 की गई तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहें, ताकि किसी भी मतदाता को दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय न करनी पड़े।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचना पर्चियों को अधिक स्पष्ट और उपयोगी बनाने के लिए पुनः डिजाइन किया गया है तथा मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा करने की सुविधा भी आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अब केवल मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही बूथ स्थापित कर सकते हैं।
एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ईसीआई-नेट नामक एक एकीकृत डैशबोर्ड आरंभ किया है जो 40 से अधिक वेबसाइट्स की जगह लेकर सभी हितधारकों को एक स्थान पर सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इन पहलों को आरंभ करने से पहले  देशभर में 4719 बैठकों के माध्यम से 298 हजार से अधिक मान्यता प्राप्त राष्ट्रªीय व राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया है। 
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इन पहलों को शुरू करने से पहले एक राष्ट्रीय सम्मेलन का भी आयोजन किया है, जिसमें उच्चतम व उच्च न्यायलयों के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments