धर्मशाला 19 मई 2025: विद्युत उपमंडल नं॰।। के सहायक अभियन्ता रमेश धीमान ने बताया कि 11 केवी मंडल फीडर के तहत 20 मई 2025 को विद्युत लाइन के सामान्य रखरखाव के चलतेे मंडल, मसरेहड़, भडवाल, त्रैम्बलू, हरनेड़, घियाना खुरद, डगवार, खटेड़, अप्पर मनेड़, मट, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे या कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

0 Comments