Ticker

6/recent/ticker-posts

विभागों के निष्क्रिय बैंक खातों की 2 दिन में करें केवाईसी : एसडीएम



विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों तथा बैंकों के अधिकारियों को दिए निर्देश


भोरंज 19 मई। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने सभी बैंकों, विभिन्न विभागों, बोर्डों-निगमों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 2 दिनों के भीतर सभी विभागों, बोर्डों-निगमों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के निष्क्रिय बैंक खातों का पता लगाएं तथा सभी खातों की केवाईसी सुनिश्चित करें। जिन बैंक खातों का ब्याज सरकार को जाना है, उनकी भी केवाईसी करें।
 निष्क्रिय बैंकों खातों के संबंध में सोमवार को यहां मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों एवं सार्वजनक उपक्रमों द्वारा संचालित निष्क्रिय बैंक खातों की स्थिति की समीक्षा करना तथा उन्हें पुनः सक्रिय करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना है। एसडीएम ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों और उपक्रमों के कई बैंक खाते लंबे समय से निष्क्रिय पड़े हुए हैं। इनमें से कई खातों में धनराशि भी पड़ी हुई है। प्रदेश सरकार ने इन सभी बैंक खातों की केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए, सभी संबंधित विभाग और सार्वजनिक उपक्रम अपने-अपने बैंक खातों की जांच कर लें तथा सरकार के आदेशों की अनुपालना के लिए त्वरित कदम उठाएं। बैंकों के प्रतिनिधियों को भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
 बैठक में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, अन्य विभागों के अधिकारी तथा बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments