Ticker

6/recent/ticker-posts

निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवा 17 मई तक करें पंजीकरण



8 हजार की राशि का मिलेगा प्रथम पुरस्कार

चंबा,मई 15

हिमाचल प्रदेश, युवा  सेवाएं एवं खेल विभाग के सौजन्य से दो स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पोर्ट्स विजन फॉर हिमाचल प्रदेश वर्ष 2048  विषय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के  प्रथम चरण के लिए चंबा जिला से संबंधित 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं । 
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए युवाओं को  17 मई शाम 5  तक  अपना नाम, व्हाट्सएप वाला मोबाइल नंबर  और स्थाई पता ईमेल के माध्यम से वाईएसएसचंबा एट द रेट ऑफ जीमेल डॉटकाम (ysschamba@gmail.com) पर भेजना होगा । 
उन्होंने बताया कि पंजीकृत युवाओं को 18 मई दोपहर 1  बजे तक निबंध  के लिए विषय  कार्यालय द्वारा व्हाट्सएप  पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। 
प्रतिभागियों को 1500 मे 2000 शब्द तक का निबंध लिख कर उसका पीडीएफ  बनाकर  विभागीय मेल  पर 20 मई  सांय 5 बजे तक  भेजना होगा।
प्रतिभागी हिंदी तथा अंग्रेजी  भाषाओं में अपना लेख लिख सकते हैं। इस चरण के श्रेष्ट पांच  प्रतिभागियों को दूसरे चरण के लिए निबंध लेखन हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में  हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से चयनित 60 प्रतिभागियों की निबंध लेखन प्रतियोगिता  होगी । 
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी  को 8 हजार, दूसरे स्थान के लिए 5 हजार तथा तीसरा  स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3 हजार  एवं चौथे में दसवें स्थान तक रहने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को  एक हजार की धनराशि  इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments