हमीरपुर 28 अप्रैल । विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने सफेदे के पेड़ की कटाई के चलते 250 केवीए भोटा चौक और 100 केवीए एग्रीकल्चर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र उस्याना, गलोढा अस्पताल ,एग्रीकल्चर कालोनी, पुराने आरटीओ ऑफिस, पुराना सत्संग भवन, पीएनटी कॉलोनी तथा आसपास 29 अप्रैल को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ई. सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
0 Comments