Ticker

6/recent/ticker-posts

आईटीआई मेहतपुर में नशा मुक्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



मेहतपुर, 13 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मेहतपुर में मंगलवार को नशा मुक्त एवं नशे से दूर रहने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य विशाल चौधरी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए नशा न करने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नशे के विरुद्ध एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसका उद्देश्य समाज में नशा मुक्त वातावरण के प्रति संदेश देना था। रैली में प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ संस्थान के स्टाफ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान राजिन्द्र चौधरी, पंचायत सचिव प्रियंका चौधरी, प्रधानाचार्य, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जसविंदर कौर, आशा वर्कर सरुचि शर्मा तथा महिला मंडल सदस्य मीनाक्षी चौधरी उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments