विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने बुधवार को आईटीआई शमशी में नल- जल मित्र योजना के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर युवा कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में युवाओं को कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रकार के रोज़गारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम करने पर जोर दे रही है ताकि युवाओं को रोज़गार से जोड़ने वाले कार्यों में कार्यकुशल बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आज के युग में प्रत्येक क्षेत्र में कौशल की आवश्यकता एवं कद्र है। इसके लिए सरकार युवाओं को दक्ष करने के लिए विभिन्न तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को आईटीआई शमशी में दिए प्रशिक्षण के लिए बधाई दी जो इससे पूर्व आउटसोर्स पर कार्य कर रहे थे तथा उन्हें सरकार द्वारा बनाई नीति के तहत प्रामाणिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत "नल जल मित्र" प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहले बैच में जल शक्ति विभाग द्वारा प्रायोजित 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मात्र कौशल सिखाना नहीं, बल्कि गाँव-गाँव में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की सतत व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु सक्षम जल मित्र तैयार करना है।
जल जीवन मिशन का लक्ष्य है हर ग्रामीण घर तक कार्यशील नल कनेक्शन पहुँचाना और जल संरक्षण को बड़ावा देना है। आज राज्य के हजारों गाँव "हर घर जल" की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
प्रिंसिपल आईटी आई शमशी सुनील कुमार ने मुख्यातिथि सहित सभी का स्वागत किया तथा जानकारी दी कि नल-जल मित्र कार्यक्रम इसी मिशन को मजबूत करता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी 25 प्रशिक्षणार्थियों को निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम NSQF स्तर-4 का है और कुल 510 घंटे का संरचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
इस प्रशिक्षण में प्लम्बिंग, के साथ-साथ व्यवहारिक एवं सॉफ्ट-स्किल्स भी सिखाई गई। आईटीआई शमशी में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं ने पाइपलाइन बिछाने व देखरेख, लीकेज मुरम्मत, जल गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानक तथा जल संरक्षण के सिद्धांत व्यवहारिक रूप में सिखाए गए हैं।
इस अवसर पर आईएमसी आईटीआई शमशी के अध्यक्ष सेस राम ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर आईएमसी आईटीआई शमशी के सदस्य किशन ठाकुर तथा वीरेंद्र सूद,
प्रिंसिपल आईटीआई पतलीकूहल अर्पित आनन्द, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अमित,
आईटीआई शमशी के स्टाफ युवराज , मेहर चंद तथा अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments