Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला विकास प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित


कुल्लू, 7 जनवरी :- हिमाचल प्रदेश महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 के अंतर्गत राज्य में महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं/व्यक्तियों एवं संगठनों को सम्मानित किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
    ज़िला कार्यक्रम अधिकारी कुंदन लाल ने बताया कि योजना के अनुसार ऐसी महिलाएं/संगठन, जो पिछले पांच वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा तथा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर एवं उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं, इस सम्मान हेतु पात्र होंगे। 
    उन्होंने बताया कि वेचयनित महिलाओं/संगठनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 08 मार्च, 2026 को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिला कुल्लू के इच्छुक आवेदक 27 जनवरी, 2026 तक अपना आवेदन/प्रस्ताव, जिसमें पिछले पांच वर्षों का वर्षवार विवरण तथा सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हों, अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
   इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ब्लॉक स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, कुल्लू के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
संपर्क नंबर: 01902-222105

Post a Comment

0 Comments