धर्मशाला, 05 जनवरीः उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत नहलियां पिहरी भंगोलू दा घट्टा रोड पर सीमेंट कंक्रीट फुटपाथ/पीसीसी बिछान के कार्य के चलते 10 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए गलोटी टिक्कर जझपुर तथा ओच पिहरी मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।
0 Comments