Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रागपुर में भव्य शोभा यात्रा के साथ राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले का विधिवत शुभारंभ



देहरा, 13 जनवरी:
 हिमाचल प्रदेश के प्रथम धरोहर गांव प्रागपुर में मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा के आयोजन के साथ ही राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले का रंगारंग आगाज हो गया। इस उत्सव के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस नेता सुरिन्द्र
सिंह मनकोटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और शोभा यात्रा की अगवाई की।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए  सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि त्योहार हमारी सांस्कृतिक समृद्धि और गौरवशाली परंपराओं के प्रतीक हैं। उन्होंने लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्सव हमारे जीवन में नवीन उमंग और उत्साह का संचार करता है। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि प्रागपुर जैसे ऐतिहासिक  धरोहर गांव में राज्य स्तरीय लोहड़ी उत्सव का आयोजन क्षेत्र वासियों के लिए एक विशेष सम्मान और गौरव का विषय है।

मेले का मुख्य आकर्षण रही शोभा यात्रा प्रागपुर के मुख्य बाजार से होती हुई धरोहर गांव के प्राचीन मंदिर तक पहुंची, जिसमें स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। प्रख्यात पहाड़ी गायक नीतिश मैहरा ने अपनी विशेष प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब धमाल मचाया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए हिमाचली लोक नृत्य और संगीत ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। बालिका आश्रम गरली के बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

समारोह के दौरान एसडीएम ज्वालाजी  डाॅ संजीव शर्मा, तहसीलदार रक्कड़ अनुजा शर्मा, डाडासिबा वीरवल , खंड विकास अधिकारी अशोक, नाएव तहसीलदार प्रागपुर बलविंदर सिंह, रक्कड़ अश्वनी, जंसवा कोटला राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments